गाड़ियों की चेकिंग के दौरान गाड़ी नं0, रखे गए सामान आदि का गहन परीक्षण करने के निर्देश
अम्बेडकर नगर। व्यय प्रेक्षक राजा भट्टाचार्जी ने अकबरपुर विधानसभा के सैदापुर चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित स्थाई निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट सतीश उपाध्याय को कठोर निर्देश दिए कि जितनी भी गाड़ियों की चेकिंग हो रही है ,उसमें गाड़ी नंबर, रखे गए सामान की मात्रा एवं मूल्य का गहन परीक्षण करें तथा इस हेतु एक नियमानुसार रजिस्टर बनाएं और प्रतिदिन की गाड़ियों की चेकिंग उसमें नोट करें तथा चेकपोस्ट का बेरियर लगाकर गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त व्यय प्रेक्षक ने स्वयं कई गाड़ियों को चेक किया।उनके साथ पुलिस के स्कॉर्ट के साथ साथ उनके लाइजनिंग ऑफिसर संतराम यादव और नोडल लाइसनिंग अविनाश पांडेय भी उपस्थित रहे।
अम्बेडकर नगर। व्यय प्रेक्षक राजा भट्टाचार्जी ने अकबरपुर विधानसभा के सैदापुर चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित स्थाई निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट सतीश उपाध्याय को कठोर निर्देश दिए कि जितनी भी गाड़ियों की चेकिंग हो रही है ,उसमें गाड़ी नंबर, रखे गए सामान की मात्रा एवं मूल्य का गहन परीक्षण करें तथा इस हेतु एक नियमानुसार रजिस्टर बनाएं और प्रतिदिन की गाड़ियों की चेकिंग उसमें नोट करें तथा चेकपोस्ट का बेरियर लगाकर गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त व्यय प्रेक्षक ने स्वयं कई गाड़ियों को चेक किया।उनके साथ पुलिस के स्कॉर्ट के साथ साथ उनके लाइजनिंग ऑफिसर संतराम यादव और नोडल लाइसनिंग अविनाश पांडेय भी उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश