देवर्षि नारद जयंती पर आरएसएस द्वारा लोकमत परिष्कार संगोष्ठी
बस्ती। लोकमंगल की कामना से देव लोक से ही पत्रकारिता करने वाले देवर्षि नारद की जयंती के अवसर पर हमें राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए तैयार रहना होगा। शत प्रतिशत मतदान से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि पं0 जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई, 1826 को उदन्त मार्तण्ड साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया। यह भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र माना जाता है। कहा कि शुरु से ही हिंदी पत्रकारिता को बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा। समय के साथ इनका केवल स्वरूप बदला. लेकिन तमाम चुनौतियों के साथ ही हिंदी पत्रकारिता ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र का गौरव ही हमारा स्वाभिमान है। लोकतंत्र में पत्रकारिता का विशेष महत्व है। मीडिया भी इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी भूमिका से जन मानस को जागरुक करके लोकतंत्र को सशक्त कर रहा है। राष्ट्रहित में एक मत की कीमत समाज को बताने की जिम्मेदारी पत्रकारिता की उपलब्धि है। 500 वर्षों की दासता और कुर्बानियों को याद करके हमें लोकमत परिष्कार करना है। मतदान हमारा अधिकार व कर्तव्य है। पहले मतदान करें फिर जलपान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विवेक गिरोत्रा एवं संचालन विभाग प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। गोष्ठी में विभाग संघचालक नरेंद्र भाटिया, विभाग प्रचारक अजय नारायण, प्रांत समरसता प्रमुख सुभाष शुक्ल, विभाग कार्यवाह आशीष, प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद कुंवर नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला संपर्क प्रमुख रंजीत सिंह, वीरेंद्र शुक्ल, नीरज, श्रीराम, धर्मराज मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अभिनव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल