डा. वी.के. वर्मा ने अमित मेडिकल सेन्टर का किया उद्घाटन

     बस्ती। जिला चिकित्सालय बस्ती के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने गनेशपुर के निकट स्थित सुदामागंज में अमित मेडिकल सेन्टर का उद्घाटन किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्राथमिक उपचार केन्द्र निश्चित रूप से क्षेत्रीय नागरिकों के लिये उपयोगी साबित होगा। दुर्घटना एवं आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार से अनमोल जिन्दगी बचायी जा सकती है।

    अमित मेडिकल सेन्टर के डा. अमित कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगोें का स्वागत करते हुये बताया कि यहां प्राथमिक उपचार के साथ ही लोगों को उचित दर पर दवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। 

     इस अवसर पर डा. ध्रुवचन्द्र वर्मा, डा. राजकुमार, डा. बाबूराम, डा. लालजी यादव, शिव प्रसाद के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

और नया पुराने