भाजपा के सभी कार्य राष्ट्र और जनहित में-अच्चितानन्द मिश्रा

बस्ती। युवा लोकप्रिय भाजपा नेता अच्चितानन्द मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन छविलहा खोर बस्ती में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह रहे साथ में भाजपा नेता विपिन शुक्ला, वैभव चतुर्वेदी, उपस्थित रहे।
   अच्चितानन्द मिश्रा ने कहा कि हम सभी लोग मोदी जी, योगी जर की नीतियों को लेकर जन-जन तक जा रहे है। भाजपा के सभी कार्य राष्ट्र और जन हित में है जिससे जनता प्रभावित है और पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। हमने जो भी बात जनपद के विकास के लिए पार्टी के समक्ष रखा है पार्टी ने सदैव उसको गंभीरता से लिया है।
  राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने देश को प्लेन की तरह उड़ने को तैयार कर रखा है अबकी बार सरकार बनते ही देश और भी विकास की उड़ान भरेगा। जनता का विश्वास मोदी जी पर है और सरकार लगातार धरातल पर कार्य कर रही है।

और नया पुराने