मतदान आपका अधिकार, देश के विकास के लिए मतदान अवश्य करें - श्याम बाबू

प्रभात फेरी निकालकर शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू

अम्बेडकर नगर। मतदान का प्रतिशत बढ़े इसका प्रयास जहाँ प्रशासन अपने तरह से कर रहा है वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगातार छोटी छोटी टोलियों के साथ बैठक व गोष्ठियों के माध्यम से पिछले सप्ताह भर से अम्बेडकनगर के कोने कोने में कर रही है इसी क्रम में  20 मई से 23 तक प्रातः 5 बजे टाण्डा नगर में प्रभात फेरी निकालकर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के संयोजन में समाज को जागरूक कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत कर राष्ट्रदेव के चरणों मे हो महायज्ञ का हिस्सा बने हमको संविधान ने किसी को कुर्सी पर बैठाने और उतारने की ताकत दिया है उसका उपयोग करना ही चाहिए क्योंकि यह हम 5 वर्षाे में केवल एक बार कर पातें है हम सजगता के साथ आगे आना होगा ताकि देश मे एक मजबूत सरकार स्थापित हो सके।
   श्याम बाबू ने नगरवासियो से कहा कि सीमाओं की सुरक्षा और समाज की सुरक्षा को लेकर आज जिस प्रकार विश्वास बना है इसकी मजबूती के लिए हमको अपने मतों का सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर दान करना होगा ताकि विकास के मार्ग में कोई बाधा न बन सके।
   प्रभातफेरी के इस आयोजन में जिला सत्संग प्रमुख कृष्णनं दास,राकेश गौड़,राजेश जायसवाल,सुमित गुप्ता, सन्तोष खत्री, सुयश, कमल चौहान, राकेश निगम, बिंद्राज, विजय मौर्या, अंकित,राजू मोदनवाल, जयपाल मौर्य, राजू गुप्ता, पुष्पा देवी, लीलावती मोदनवाल, रचना, पिंकी, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने