जनपद न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम का किया शुभारम्भ

संत कबीर नगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम का शुभारम्भ फीटा काटकर एवं माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि इस व्यवस्था के माध्यम से रिमाण्ड, जमानत व विचारण के लिए ऐसे व्यक्तियों, जो निःशुल्क विधिक सहायता पाने के पात्र हैं, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता दी जाएगी। इस सिस्टम हेतु अन्जय कुमार श्रीवास्तव चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, संजीव कुमार पाण्डेय डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, मो0 दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव सहायक लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पद पर कार्यभार ग्रहण किए हैं। इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा बार एसोसिशन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने