संविदा कर्मचारियों ने लिया संकल्प-खुद मतदान करेंगे, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा, शत प्रतिशत मतदान करने का दिलाया गया संकल्प

लखनऊ।  डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा कर्मचारियों की बैठक हुई बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई । बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि संस्थान में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को होली का बोनस नहीं दिया गया इसके साथ ही सफाई कर्मचारी भी पिछले कई वर्षों से बोनस से वंचित थे कुछ कर्मचारियों को अप्रैल माह में 5ः वेतन बढ़ोतरी का लाभ दिया गया लेकिन सफाई कर्मचारी एवं सुरक्षा करने उससे भी वंचित रहे।
महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने कहा कि इस मामले में पत्र लिखकर संस्थान के निदेशक को अवगत कराया जा रहा है सभी कर्मचारियों को एक समान वेतन बढ़ोतरी तथा बोनस का लाभ दिया जाना चाहिए कोई भी कर्मचारी किसी भी सेवा प्रदाता फर्म द्वारा कार्यरत है। सभी लोग आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं सबको एक समान लाभ मिलना चाहिए ।
वेतन बढ़ोतरी के संदर्भ में आज इस बात पर चर्चा हुई कि आचार संहिता के पश्चात जुलाई माह तक अगर वेतन बढ़ोतरी नहीं हुआ तो संस्थान में बृहद आंदोलन किया जाएगा।
संविदा कर्मचारी संघ द्वारा इस बैठक में सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी दिलवाया गया समय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में संविदा कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वह खुद भी मतदान करेंगे तथा अपने परिवार आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

और नया पुराने