''नौ तपा'' - 9 दिन आप गर्मी से करें विशेष बचाव "Nau Tapa" - Take special protection from heat for 9 days

'नौ तपा विशेष'

आधुनिक विज्ञान जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है उसको हमारे पूर्वजों ने बिना मौसम विज्ञान, एस्ट्रोफिजिक्स, घड़ी, के उस समय से यह तय कर रखा था की जेठ के माह में ’नौ दिन ऐसे रहेंगे जिन पर तापमान और गर्म हवाएं चरम पर रहेंगी’ और यही नहीं यह भी बताया कि इन नौ दिनों का महत्व क्या है ?

'दो मूसा, दो कातरा , दो टीडी दो ताय।'
'दो की बादी जक हरे, दो वेशवर दो वाय।।'

➤ प्रथम दो दिन गर्म हवाएं चूहों की पैदावार कम करती है
➤ द्वितीय दो दिन गर्म हवाएं कीट की पैदावार कम करती है
➤ तृतीय दो दिन गर्म हवाएं टिड्डी के अंडे नष्ट करती है
➤ चतुर्थ दो दिन गर्म हवाएं न चली तो विषधारी की संख्या बढ़ेगी
➤ अंतिम दिन मौसमी परिवर्तन के कारण आंधियां बढ़ जाएगी
 

     25 मई से नौ तपा आरम्भ हुआ है। इन 9 दिन आप सभी गर्मी से विशेष बचाव करें

प्रेरक मिश्र
बस्ती उ0प्र0

और नया पुराने