बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखे रजिस्टर का तृतीय एवं अंतिम जॉच 22 मई को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि कुल 09 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर मिलान हेतु प्रस्तुत किया गया।
उन्होने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी द्वारा कुल रू. 4654304-00, बहुजन समाज पाटी के प्रत्याशी लवकुश पटेल द्वारा कुल रू. 1810058-00, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी द्वारा कुल रू. 6285426-00, लोग पार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबें द्वारा कुल रू. 62035-00, भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार द्वारा कुल रू. 368307-00, ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी हाफिज अली द्वारा कुल रू. 95825-00 तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार द्वारा कुल रू. 41697-00 एवं राम करन गौतम द्वारा कुल 101907-00 रूपये का निर्वाचन व्यय किया गया है।
उन्होने बताया कि मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार का द्वितीय लेखा मिलान तक कुल रू. 55847-00 का निर्वाचन व्यय है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल