नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक बिहार में स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल में रात लगभग 11.30 बजे आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गयी। आग ने आसपास के इमारतों को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे भारी अफरातफरी मच गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया 12 नवजात शिशुओं को अस्पताल से निकाल लिया गया जिसमें से 7 की मृत्यु हो गयी जबकि पांच बच्चों को इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 304ए और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेण्डर में ब्लास्ट हो गयी जिसके कारण आग और बढ़ गयी और आसपास के इमारतों तक पहुंच गयी। दो टीमें बनाकर बचाव कार्य किया गया जिसमें एक टीम ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम द्वारा आग पर काबू पाने का काम किया गया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।