चुनाव ड्यूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित 6 लोगों को डीएम ने किया निलम्बित District Election Officer suspended 6 people who were absent from the election without any information

बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान ड्यिूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित 6 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उक्त निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अन्य लोग जो पति-पत्नी दोनों में से एक लोग चुनाव ड्यिूटी कर लिए हैं उन्हें कार्यवाही से मुक्त कर दिया जाए।

   बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वे गम्भीर बीमारी से ग्रसित है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चार सदस्यीय कमेटी गठित किया है। इस कमेटी के सदस्य एआरओ सदर, तहसीलदार सदर, एबीएसए सदर, डीसी मनरेगा हैं। यह कमेटी इन्क्वायरी करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। संतोषजनक रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सम्बन्धित पर कार्यवाही न किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करते हुए मूलवेतन पर दिया जाए।

    बैठक में परियोजना निदेशक राजेश झा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राजमंगल चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने