लखनऊ।
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का चुनाव सोमवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए निकले। शाम पांच बजे तक लगभग 55.80 प्रतिशत मतदान की खबर है। जबकि कहा गया कि जो लोग लाइन में लगे थे उनका भी मत पांच बजे के बाद तक चलता रहा। आज जिन दिग्गज नेताओं के भाग्य मतपेटिका में बंद हुए उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, सहित पांच केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीट पर कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में दो करोड़ 71 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक विभिन्न लोकसभा सीटों का मतदान प्रतिशत ये रहा-
अमेठी - 52.68 प्रतिशत,
बांदा- 57.38 प्रतिशत
बाराबंकी- 64.86 प्रतिशत
फैजाबाद-57.36 प्रतिशत
फतेहपुर- 54.56 प्रतिशत
गोंडा- 50.21 प्रतिशत
हमीरपुर- 57.83 प्रतिशत
जालौन- 53.73 प्रतिशत
झांसी- 61.18 प्रतिशत
कैसरगंज-53.92 प्रतिशत
कौशांबी- 50.65 प्रतिशत
लखनऊ- 49.88 प्रतिशत
मोहनलालगंज- 60.10 प्रतिशत
रायबरेली- 56.26 प्रतिशत
Tags
उत्तर प्रदेश