मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है ई.डी.सी. (फार्म 12ख)

अंबेडकर नगर l लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 281 अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगे मतदान कार्मिकों के द्वारा फार्म-12 क के माध्यम से आवेदन करके ई.डी.सी. (फार्म 12ख) की मांग किया गया है।  794 कार्मिकों की ई.डी. सी. तैयार हो चुकी है,  जिसका वितरण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अम्बेडकरनगर के पत्र के अनुसार  23 मई, 2024 तक किया जाना है। उक्त कार्य हेतु तहसील अकबरपुर में उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में दिनांक 20 मई 2024 से 23 मई 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे तक ई०डी०सी० के वितरण कार्य  विनोद कुसार सिंह वासिल वाकिया नवीस तहसील अकबरपुर मो0न0 8765234288 के द्वारा किया जा रहा है।  नियत समयावधि में सम्बन्धित मतदान कर्मी अपना ई०डी०सी० प्राप्त कर लें, जिससे कि कोई मतदान कार्मिक मतदान से वंचित न हो।

और नया पुराने