दो कनिष्ठ लिपिक (संविदा पर) नियुक्ति के लिए 10 जून तक करें आवेदन Apply for appointment of two junior clerks (on contract) by June 10

बस्ती। जनपद न्यायालय बस्ती में स्थापित एडीआर केन्द्र एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेतु 2 पद तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिष्ठ लिपिक) पर संविदा के रूप में नियुक्त किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी अध्यक्ष/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो भी उक्त पद हेतु अर्हता रखते हो, अपर न्यायाधीश कोर्ट संख्या-01 जनपद न्यायालय परिसर के कार्यालय में अपना आवेदन आगामी 10 जून 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि इस विज्ञप्ति को उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in एवं http://basti.dcourts.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

और नया पुराने