संतकबीरनगर। सपा के पूर्व विधायक जय चौबे ने अपने सैकड़ो लोगों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर सभी को पार्टी ज्वाइन कराई। जिसके बाद संत कबीर नगर जिले की सियासत गर्म हो गई। खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक टिकट न मिलने से नाराज थे एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और जनता से एक सप्ताह का समय मांगा था । आज जैसे ही सुबह हुई तो संत कबीर नगर जिले की सियासत में बड़ा फेरबदल देखने को मिला समाजवादी पार्टी से बागी हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, प्रधान कौशल चौधरी सहित अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ही पूर्व में विधायक रहा हूं और फिर अपने पार्टी में वापसी किया हूं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संत कबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूत करने का काम किया जाएगा ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल