आलापुर (अम्बेडकर नगर)। तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत थाना जहांगीरगंज परिसर में रमजान के पवित्र माह में ईद, नवरात्रि एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के मद्देनजर तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। मालूम हो तहसीलदार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के माहौल में त्यौहार मनाएं।वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आचार संहिता को ध्यान में रखकर शान्ति व्यवस्था कायम रखकर त्यौहार मनाएं । किसी भी तरीके की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन की मदद लें पुलिस आप सभी के सेवा, सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर आराजकतत्वो पर नजर रखेगी ।
Tags
उत्तर प्रदेश