रामजी के आदर्श को अपनाकर राष्ट्रहित मे कार्य करें

अम्बेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक वर्ष चैत्रनवरात्रि में प्रखण्ड और खण्ड स्तर पर रामोउत्सव मनाने हेतु वृहद योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करती है ओर इसके पीछे उद्देश्य रामजी के आदर्श को जन जन तक पहुचाकर राष्ट्र हित मे कार्य की प्रेरणा देना होता है आज मातृशक्ति प्रखण्ड टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में सतीचौरा मन्दिर में बड़े ही धूमधाम से रामोउत्सव का कार्यक्रम भजनों और उद्बोधन के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई जिला मातृशक्ति की संयोजिका शोभना गुप्ता ने कहा हम सबको अपने दैनिक कार्यो से समय निकालकर राष्ट्र के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा क्योंकि राष्ट्र के प्रत्येक संसाधन का उपयोग हम भी उतना ही करते है जितना कि भाई लोग तो हम भी अपने कर्तव्यों को ध्यान रखना होगा क्योंकि रानी लक्ष्मीबाई,रानी दुर्गावती बहनों ने जिस प्रकार भारत माता ले प्रति अपनी भूमिका निभाई वो किसी से छिपा नही है हमारी आने वाली पीढियां राष्ट्र,धर्म,समाज के लिए स्वम की प्रेरणा से काम करें यह बीज अगर कोई नौनिहाल बच्चो में रोपित कर सकता है तो वह हम हम बहने ही है ऐसे में हम सबको संकल्प लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा!
प्रांत सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने भी बताया जिस क्षेत्र में बहने अपनी भूमिका में आ जाती है वह सफलता पाने की गारंटी हो जाती है ऐसे में आप सबको रामजी के आदर्शों को उनके द्वारा समाज के लिए किये गए  कार्यों के द्वारा हमे विघटन कारी ताकतों को रोकना होगा और यही हम सबके आमये वाले भविष्य के लिए सुखमय होगा! प्रभु राम ने अपने जीवन काल मे जो भी मानदंड स्थापित किये वो जन्मजन्मांतर तक अनुकरणीय रहेगा!
इस अवसर पर पुष्पा देवी, कुसुम देवी उषा देवी, उर्मिला जायसवाल,  इन्द्रकला, आशा देवी, गिरिजदेवी, मायादेवी,  संजुदेवी, कमलेश कुमारी, रज्जो देवी, पूनम, विंध्य देवी,  माला देवी, अदिति गुप्ता, परी गुप्ता, सुयश कसौधन, आदित्य कसौधन, दिलीप शर्मा, अंकित गाँधी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 
और नया पुराने