चुनावी व्यय/समस्याओं के सम्बन्ध में 6 मई से सर्किट हाउस में मिल सकते हैं राजनीतिक दल/जनप्रतिनिधि
बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आर०एल० अरूण प्रसाद आई०आर०एस० का आगमन जनपद में हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में इनका आवास सर्किट हाउस में है, जिनका मोबाइल नम्बर 6392589563 तथा टेलीफोन नं० 05542-297844 है। उन्होने बताया है कि सभी राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि चुनावी व्यय/समस्याओं के सम्बन्ध में व्यय प्रेक्षक से आगामी 06 मई 2024 से सर्किट हाउस के मीटिंग सभागार में अपराह्न 04.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक मिल सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल