अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम हाल में जनपद के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक व नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियो के बारे में चर्चा किया गया। बीएलओ द्वारा मतदान के पांच दिवस पूर्व तक घर-घर मतदाता सहायता पर्ची पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से अपील किया गया कि वह घर घर जाकर लोगों को मतदान में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को यह आश्वासन दिया गया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु वह पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे।उन्होंने अवगत कराया कि जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाए जाएंगे।
*85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं* जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।
*जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में वहां उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वयं मताधिकार का प्रयोग करें और अपने गांव में जाकर युवा मतदाता, बृद्ध मतदाता, महिला मतदाता, विकलांग मतदाता सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आप सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने अपील की कि वोट डालकर सच्चे भारतीय होने का परिचय दें।*
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिलाधिकारी अरविंद त्रिपाठी डीपीआरओ ,जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।