प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया

अम्बेडकर नगर,विद्युत नगर। विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राम तीरथ  द्वारा हाई स्कूल के मेधावी भैया-बहनों का तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया तथा भैया-बहनों को भविष्य में इसी तरह अपने लक्ष्य पर सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।एवं सभी बच्चों को कहाँ अपने पढ़ाई करने के ददौरान एक दिनचर्या बनाए जिसमे सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें उससे आप सभी विषयों का अच्छे से अध्ययन कर सकेंगे और अपने माता-पिता गुरुओं से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करे।और अपने माता-पिता गुरुओं का सम्मान करें। एवं सभी विद्यालय के बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना किया।विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले बच्चों मे हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे हिमांशु विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर अमित तिवारी तृतीय स्थान पर सत्यम तिवारी चौथे स्थान पर साहिल प्रभाकर पांचवें स्थान पर वर्तिका  छठवें पर नैंसी मिश्रा एवं  सातवें पर गरिमा अग्रहरि , सृष्टि सिंह, दीक्षा वर्मा आदि रहें। इसमें विद्यालय  के वरिष्ठ आचार्य  संतराम यादव , अरविंद सिंह , दयाशंकर मिश्र, धर्मेंद्र , परीक्षा प्रमुख महेंद्र ,परीक्षा उप प्रमुख सर्वेश दुबे , राम नारायण आदि आचार्यगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने