जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में नोडल अधिकारियों से चुनाव संबंधी अब तक किए गए कार्यों के बारे में ली जानकारी
अंबेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त नोडल अधिकारी /अपर नोडल अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों से चुनाव संबंधी अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक पूछा गया। जिस पर नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक चुनाव संबंधित तैयारी के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारी/ अपर नोडल अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगाए गए समस्त कार्मिक दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे लोकसभा निर्वाचन 2024 सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। निर्वाचन के दौरान वाहन की व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा, कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतदान रवानगी की स्थल पर पेयजल सहित अन्य सुविधाओं के बारे में संबंधित को निर्देशित किया गया तथा चुनाव संबंधित तैयारियो के बारे में एआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाए, जिससे अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में आसानी हो। किसी भी लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश