क़ामयाबी के शिखर पर पहुंच जाऊं तो हैरत कैसी ।
ज़िंदगी के सफ़र में संघर्षों की लंबी दास्तां भी-
डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
अंबेडकरनगर । क़ामयाबी के शिखर पर पहुंच जाऊं तो हैरत कैसी । ज़िंदगी के सफ़र में संघर्षों की लंबी दास्तां भी है । चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर महत्वाकांक्षी लोगों के लिए प्रेरक मंत्र जैसा है । प्रयागराज के अल्लापुर व्यापार मंडल एवं अल्लापुर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के अवसर पर कवि के रूप में जिज्ञासु भी आमंत्रित थे । नारायण सिंह पटेल के संयोजन एवं गीतकार शैलेंद्र मधुर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने की । आमंत्रित अतिथियों विधायक हर्षवर्धन बाजपेई , महेश चंद्र श्रीवास्तव भाजपा प्रभारी प्रयागराज , महानगर अध्यक्ष भाजपा प्रयागराज राजेंद्र मिश्र , महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी एवं अध्यक्ष अल्लापुर व्यापार मंडल सत्य प्रकाश मिश्र की मौजूदगी में कवि सम्मेलन के दौरान अंबेडकर नगर के मेहमान कवि डॉ० जिज्ञासु को साफा पगड़ी से अलंकृत करते हुए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । जिज्ञासु ने अपने काव्य पाठ द्वारा लोगों के दिलों पर दस्तक देते हुए अपनी साहित्यिक प्रतिभा का एहसास कराया । इस अवसर पर कवि गणों में भालचंद्र त्रिपाठी , प्रमोद पंकज , लक्ष्मीकांत निर्भीक , शशि श्रेया , पंडित नज़र इलाहाबादी एवं शहर के साहित्य प्रेमी सुधी जनों की उपस्थिति रही । जिज्ञासु के सम्मान पर शिक्षकों , कवियों , साहित्यकारों एवं समाजसेवियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।
ज़िंदगी के सफ़र में संघर्षों की लंबी दास्तां भी-
डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
अंबेडकरनगर । क़ामयाबी के शिखर पर पहुंच जाऊं तो हैरत कैसी । ज़िंदगी के सफ़र में संघर्षों की लंबी दास्तां भी है । चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर महत्वाकांक्षी लोगों के लिए प्रेरक मंत्र जैसा है । प्रयागराज के अल्लापुर व्यापार मंडल एवं अल्लापुर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन के अवसर पर कवि के रूप में जिज्ञासु भी आमंत्रित थे । नारायण सिंह पटेल के संयोजन एवं गीतकार शैलेंद्र मधुर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने की । आमंत्रित अतिथियों विधायक हर्षवर्धन बाजपेई , महेश चंद्र श्रीवास्तव भाजपा प्रभारी प्रयागराज , महानगर अध्यक्ष भाजपा प्रयागराज राजेंद्र मिश्र , महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी एवं अध्यक्ष अल्लापुर व्यापार मंडल सत्य प्रकाश मिश्र की मौजूदगी में कवि सम्मेलन के दौरान अंबेडकर नगर के मेहमान कवि डॉ० जिज्ञासु को साफा पगड़ी से अलंकृत करते हुए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । जिज्ञासु ने अपने काव्य पाठ द्वारा लोगों के दिलों पर दस्तक देते हुए अपनी साहित्यिक प्रतिभा का एहसास कराया । इस अवसर पर कवि गणों में भालचंद्र त्रिपाठी , प्रमोद पंकज , लक्ष्मीकांत निर्भीक , शशि श्रेया , पंडित नज़र इलाहाबादी एवं शहर के साहित्य प्रेमी सुधी जनों की उपस्थिति रही । जिज्ञासु के सम्मान पर शिक्षकों , कवियों , साहित्यकारों एवं समाजसेवियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।
Tags
उत्तर प्रदेश