डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

मेहंदी प्रतियोगिता में निशा वर्मा, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में सूची शुक्ला तथा क्राफ्ट प्रतियोगिता में विनोद चौधरी और उनकी टीम रही अव्वल
बस्ती। डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कला क्राफ्ट, मेहंदी, ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर हस्तकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में निशा वर्मा, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में सूची शुक्ला तथा क्राफ्ट प्रतियोगिता में विनोद चौधरी और उनकी टीम अव्वल रही। अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आप सभी इसका उपयोग व्यावसायिक स्तर पर भी कर सकते हैं अपने कला कौशल से समूह में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। कार्यक्रम का संयोजन वर्षा पटेल ने किया। प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में सहसंयोजक प्रवक्ता डॉ गोविंद, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, वंदना चौधरी, मो. इमरान खान, डॉ रविनाथ, अलीउद्दीन खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अजय प्रकाश मौर्य, अमन सेन तथा डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने अपना योगदान दिया।

और नया पुराने