डीएम, एसपी द्वारा चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फ्लैगमार्च

आम जन से संवाद स्थापित कर उनमें शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था का कराया एहसास 
बस्ती। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, सीआरओ संजीव ओझा, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक तथा सीओ सदर विनय सिंह चौहान ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं पर्व होलिका दहन/होली, रमजान/शब-ए-बारात के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल व थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत (शास्त्री चौक-कम्पनीबाग-गांधीनगर-सदर अस्पताल-दक्षिण दरवाजा-पांडेय बाजार-स्टेशन रोड-मालवीय रोड-बड़ेबन-फुटहिया-अमहट घाट) अतिसंवेदनशील/संवेदनशील/भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे प्रमुख बाजार, प्रमुख चौराहों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जन से संवाद स्थापित कर उनमें शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया गया एवं उनसे सकुशल, सफल, शान्तिपूर्ण/निष्पक्ष ढंग से चुनाव एवं आगामी पर्व होलिका दहन/होली, रमजान/शब-ए-बारात को आपसी भाईचारा व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करने/कराने में शासन-प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील किया।

और नया पुराने