टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित कुश्ती महादंगल का सांसद हरीश द्विवेदी व एस पी दूबे ने किया शुभारंभ,
बस्ती। एस पी आटोव्हील्स, बस्ती टाटा मोटर्स कामर्शियल वाहनों के बस्ती मंडल के विक्रेता द्वारा बाबा जगेश्वर नाथ शिव मंदिर, तिलकपुर में 08 मार्च को श्री शिव मंदिर तिलकपुर के प्रांगण में अखिल भारतीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया गया। दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब के महिला व पुरूष 60 से अधिक पहलवान आए और 30 कुश्तियां हुई।
विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को टाटा मोटर्स, एस पी आटोव्हील्स की ओर से सम्मानित किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू इस महादंगल का शुभारंभ लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी व एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे के द्वारा जनपद के विभिन्न समाजसेवियों की उपस्थिति में महाबली हनुमानजी की पूजा अर्चना कर व खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर के हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। उन्होने कहा यह आयोजन बस्ती मंडल का सबसे बड़ा आयोजन है, इससे इस भारतीय खेल को मजबूती मिलेगी।मेला परिसर में आयोजित इस दंगल में करीब पांच घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर दर्शकों जमकर आनन्द लिया। स्व ब्रह्मदेव मिश्र व रामनारायण मिश्र पहलवान खजनी गोरखपुर के गुरु गिरिवर मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व खेल संघ के संयोजन में आये पहलवानों के दंगल की प्रथम कुश्ती बृजेंद्र पहलवान, छत्तीसगढ़ केशरी व गोपी पहलवान, बनारस केशरी के बीच बराबरी पर रही। सुनील पहलवान खजनी के दिनेश पहलवान गोरखपुर के बीच रही जिसमे सुनील पहलवान विजेता रहे। तीसरी कुश्ती सन्नी पहलवान नंदनी नगर व ज्वाला पहलवान गोरखपुर पहलवान के बीच बराबरी पर रही। पांचवी कुश्ती शुभम पहलवान खजनी व्यायामशाला व रवि पहलवान आगरा के बीच हुई जिसमें शुभम पहलवान रवि पहलवान को पटकनी देकर विजयी रहे। महिलाओं की पहली कुश्ती कल्पना कानपुर एवं अनीता मेरठ की बीच रही जो बराबरी पर रहा। विजेता पहलवानों को संरक्षक एस पी दूबे की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। दर्शकों की भारी भीड़ ने पहलवानों का खूब मनोबल बढ़ाया।
एस पी आटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे ने बताया कि नेपाल, राजस्थान, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, नंदिनीनगर स्टेडियम, मेरठ, बनारस,देवरिया, महराजगंज, अयोध्या जी, गोरखपुर स्टेडियम, खजनी सहित कई राज्यों से आये पहलवानों व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कुश्ती के मुकाबले को देखने के लिए सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर जिलों से भी लोग पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, ब्लाक प्रमुख भोला निषाद, थानाध्यक्ष कप्तानगंज संतोष कुमार, निदेशक आशीष दूबे व डॉ रोहन दूबे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अरबन बैक के चेयरमैन ओम नारायण सिंह, प्रदीप दूबे, विनोद दूबे, सरोज मिश्र, प्रमोद पांडेय,राणा नागेश सिंह, कमलेश पांडेय, शुभम पांडेय, राणा नागेश सिंह, राजा राम तिवारी, बुद्धिसागर दूबे, राम स्वरूप सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, राजा राम तिवारी, दुर्गेश दूबे, गिरिजेश दूबे आदि बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल