पांच हजार बेटियों के कन्यादान में सहयोग सेवा का लिया संकल्प

अम्बेडकरनगर। गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिए सेवाहि धर्मःट्रस्ट सेवा कर रहा है। प्रमुख सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा ही उनका उद्देश्य हैं। उन्हांने कहा ईश्वर की कृपा एवं आप सबके आशीर्वाद से सेवा के 25 वर्षों में सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 कन्यादान की सेवा का संकल्प सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अब 5000 गरीब, असहाय बेटियो के कन्यादान में सहयोग सेवा का संकल्प लिया जा रहा है।
बताया कि पिछले 15 वर्षों सभी गरीब, असहाय व जरूरतमदों को प्रतिदिन सुबह -शाम निःशुल्क लंगर की सेवा अनवरत जारी है। एवं पिछले 15 वर्षा में सैकड़ो लावारिश शवों तथा विशेष रूप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान संक्रमित शवों का अन्तिम संस्कार उनके रीति रिवाज से सेवा किया जा रहा है। सेवाहि 
धर्मः टीम द्वारा असहाय व जरूरतमदों के लिए कपड़ा, जूता, चप्पल आदि दैनिक उपयोग की चीजें गत 15 वर्षों से नेकी की दीवार के माध्यम से निरन्तर सेवा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उक्त सभी कार्य अभी तक बिना किसी संस्था अथवा ट्रस्ट के माध्यम से की जाती रही है लेकिन आगे सेवा जारी रखने के लिए अब 25 साल बेमिसाल सेवा के नारे के साथ सेवादारों की सहमति से सेवाहि धर्मःट्रस्ट के पंजीयन करा लिया गया है जिसके तहत आने वाले दिनों ने कई महत्वपूर्ण स्वास्थ सेवा को भी नया आयाम दिया जाएगा। कहा कि इस सफर में आप सभी साथियों का सदैव बढ़चढ़ कर सहयोग मिलता रहा है जिसका आभार व धन्यवाद देते हैं एवं आगे भी सेवा में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।

और नया पुराने