शासन द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सतत् प्रयत्शनील हैं जिलाधिकारी अविनाश सिंह
अंबेडकर नगर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयत्शनील हैं। जनता दर्शन के दौरान दिव्यांग फरियादी के आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांग जनकल्याण अधिकारी को ट्राई साइकिल हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल दिव्यांगजन कल्याण विभाग से ट्राई साइकिल तथा बैसाखी मंगाकर दिव्यांग फरियादी को ट्राई साइकिल तथा बैसाखी दिलाया गया। जिससे फरियादी के चेहरे पर मुस्कान आई। इस दौरान मौके पर अपर उप जिलाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश