मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बस्ती। मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया है कि ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए हाईवे पर कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। बस्ती एवं संतकबीर नगर से पॉच किलोमीटर एवं एक किलोमीटर पहले चिन्हॉकन बोर्ड लगवायें। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के दोनों टोलप्लाजा पर गैसकटर मशीन उपलब्ध कराये ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल वाहन से निकाला जा सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि टोलप्लाजा से ओवरलोड वाहन की सूची एआरटीओ को उपलब्ध करायें।
उन्होने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नये सिरे से एक्शनप्लान तैयार किया जाय तथा रोड इंजीनियरिंग, दुर्घटना पर रैपिड रिस्पांस, गोल्डन आवर में बेहतर ट्रामाकेयर सुविधा, प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही तथा व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित की जाय। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के क्षेत्राधिकारी यातायात नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करे तथा दुर्घटनाओ का वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक आईएस 4151 मानक के अनुसार हेलमेट की ब्रिकी सुनिश्चित करायें। इसके लिए जॉच अभियान चलाये।
उन्होने निर्देश दिया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा सहायक निदेशक बेसिक कैम्प आयोजित कराकर विद्यालय के वाहनों का फिटनेस चेक करायें। लोकसभा निर्वाचन में इन बसों की आवश्यकता होगी। समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती में 345, सिद्धार्थनगर में 244 तथा संतकबीर नगर में 187 बिना परमिट के स्कूली वाहन संचालित हो रहे है। इसी प्रकार बिना फिटनेस के बस्ती में 324, सिद्धार्थनगर में 200 तथा संतकबीर नगर में 116 वाहन संचालित हो रहे है। उन्होने तीनों जनपदों के एआरटीओ ंको कैम्प आयोजित कराकर 15 दिन में वाहन का फिटनेस तथा परमिट दिलायें।
उन्होने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को जिले एवं मण्डल स्तर पर पुरस्कृत कराने का निर्देश दिया। उन्होने हिट एण्ड रन दुर्घटना में सोलेशियम स्कीम के तहत दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार को रू0 2 लाख तथा गम्भीर घायल को रू0 50 हजार आर्थिक सहायता दिलाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हिट एण्ड रन मामले में संबंधित उप जिलाधिकारी से समय से रिपोर्ट प्राप्त की जाय।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, एनएचएआई के नवागत पीडी ललित पाल, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राव, डा. नीरज पाण्डेय, आरटीओ आरके शुक्ला, संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. ओमप्रकाश, सहायक निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, सुरेश कुमार मौर्या, प्रियम्बदा सिंह, हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता केशवलाल, एआरएम आयुष भटनागर तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल