डायट में 200 शिक्षकों का डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल, थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बस्ती। डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल, थिंकिंग, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल लिटरेसी वर्तमान युग की आवश्यकता है इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि नॉलेज गैप इकोनामी गैप से कहीं ज्यादा घातक है। डिजिटल इंडिया अभियान पूरे देश को एक डिजिटल रूप से सशक्त समाज एवं ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी परिणामों के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एससीईआरटी के द्वारा डिजिटल लिटरेसी कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं एआई का पाठ्यक्रम विकसित किया गया है जिससे विद्यार्थियों में डिजिटल माध्यमों का सकारात्मक रूप से उपयोग करने की क्षमता का विकास हो सके। इस प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में राकेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, शालिनी द्विवेदी, राजकांत वर्मा ने योगदान दिया। इस अवसर डायट प्रवक्ता डॉ० गोविन्द प्रसाद, अलीउद्दीन खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो इमरान खान, डॉ रवि नाथ आदि उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल