पांच परिवर्तन से देश में आयेगा सामाजिक बदलाव- दत्तात्रेय होसबले, सरकार्यवाह

नागपुर।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने पांच परिवर्तन को बताते हुए कहा कि पांच परिवर्तन देश में सामाजिक परिवर्तन लायेंगे। जो इस प्रकार हैं-समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता और जीवन के सभी पहलुओं पर भारतीय मूल्यों पर आधारित स्व की भावना।
उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, ‘‘संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में हमने संगठनात्मक दृष्टि से दो लक्ष्यों की पहचान की है। इसके अंतर्गत शाखाओं का विस्तार व कार्य की गुणवत्ता प्रमुखता के साथ शामिल है। आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं कें सामने ये दो लक्ष्य हैं। इन लक्ष्यों को ही ध्यान में रखने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से की गई है।कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने से प्रभाव बढ़ेगा। आग्रह यही है कि संख्यात्मक विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक वृद्धि भी हो।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘पंच परिवर्तन आज समाज की जरूरत है। सामाजिक दृष्टि से हमने पंच परिवर्तन का विषय सामने रखा है। हमारा आग्रह है पंच परिवर्तन का विमर्श राष्ट्रीय दृष्टि से आगे बढ़ाया जाए। समाज की सज्जन शक्ति और संस्थाओं की ताकत इस दृष्टि से साथ आए। तो संघ के शताब्दी वर्ष में हमने संगठनात्मक और सामाजिक स्तर पर इन सभी विषयों पर पहल करने की योजना बनायी है। वर्तमान समय राष्ट्रीय विचारों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल समय लग रहा है। लोगों तक अपना विचार पहुंचाने का ये उत्तम समय है।’’

और नया पुराने