मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पूरी टीम को दी बधाई
बस्ती। जनसुनवाई- समाधान (आई0जी0आर0एस0) के प्रकरणों का समयबद्ध निरस्तारण में प्रदेश स्तर पर निर्धारित की गयी रैकिंग में आयुक्त कार्यालय को माह-फरवरी 2024 की रैंकिग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि आई0जी0आर0एस0 की पूरी टीम के अथक प्रयास से प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है। इसके पूर्व में भी माह-अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 2024 में भी आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में प्रथम रैकिग प्राप्त हुआ था। इस प्रकार लगातार पॉचवे माह एवं अगस्त से छठवी बार आयुक्त कार्यालय अव्वल रहा।
इस संबंध में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए अवगत कराया है कि जनसुनवाई समाधान (आई0जी0आर0 एस0) प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निरस्तारण हेतु कार्यालय टीम भावना के अनुसार कार्य करती है, जिसमें त्रिस्तरीय स्तर से कम्प्यूटर अपरेटर आफताब अहमद, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पाण्डेय द्वारा पर्यवेक्षणीय कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन जनसुनवाई समाधान (आई0जी0आर0एस0) के प्रत्येक प्रकरणों की मानीटरिंग की जा रही है। सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर आख्या गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व रूप से मॅगाया जा रहा है, जिसकी क्रास चेकिंग भी की जा रही है। आवश्यकतानुसार शिकायतकर्ता से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निरस्तारण कराया जाता है। जनसुनवाई समाधान (आई0जी0 आर0 एस0) के प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु कार्यालय स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारी द्वारा कार्य किया जाता है। आयुक्त ने पूरी टीम को इसी तरह से पूरी तन्मयता से प्रयास करते रहने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल