सरकार ने शिक्षा की योजनाओं को धरातल पर उतारा - सांसद हरीश द्विवेदी

सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक अजय सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय हरैया के साथ ही ब्लॉक के 26 विद्यालय के स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
भारत के विकसित होने में शिक्षा की भूमिका महत्त्वपूर्ण-अजय सिंह

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम बीआरसी हरैया के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह और पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके किया। खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह और सुनील बौद्ध ने अतिथियों का माल्यार्पण कर और  स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक अजय सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय हरैया के साथ ही ब्लॉक के 26 विद्यालय के स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जो सुविधा पिछले 65 वर्षों में लोगों को नहीं मिल पाई थी वह पिछले 10 वर्षों में लोगों को मिली है। हमारी सरकार शिक्षा को लेकर गम्भीर है। शिक्षा को लेकर सरकार ने सिर्फ योजनाएं नहीं बनाई बल्कि धरातल पर उतारकर दिखाया है।
विशिष्ट अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार का जो विकसित भारत का सपना है उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बेसिक शिक्षा की है। कहा कि प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों के बेहतर समन्वय से बेसिक शिक्षा नित नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन धनीष त्रिपाठी ने किया।  
इस अवसर पर मुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक शुक्ल, वरुण सिंह, राम प्रताप सिंह, भरत सिंह, राजकुमार तिवारी, राम सागर वर्मा, सत्यराम वर्मा, अखिलेश सिंह, अविनाश सिंह, डॉ योगेश सिंह, सर्वदेव सिंह, आनंद सिंह, निरुपमा तिवारी, मीरा चौधरी, भारती शुक्ला, ज्योति शुक्ला, ममता त्रिपाठी, अमरचंद वर्मा, हरि सिंह, शैलेन्द्र गौतम, ऋषि सिंह, चिन्मय राय, महेंद्र कुमार, कपिल देव, अरुण साहू, सुनील कुमार, दिवाकर सिंह, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे।

और नया पुराने