लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 शिविर में एचआईवी, टीबी तथा यौन रोग सम्बंधी दी गयी जानकारी

बस्ती। जिला क्षय रोग अधिकारी के दिशा निर्देशन में लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा विकास खण्ड गौर के ग्राम कछिया में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रवासी, प्रवासी की पत्नी, टीबी मरीज, गर्भवती महिला, उच्च जोखिम पूर्ण व्यवहार करने वाले महिला एवं पुरूष की एचआईवी एवं यौन रोग सम्बंधी जांच तथा सलाह दी गयी।
जीवीएसएस के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने बताया कि कैम्प के दौरान सभी प्रतिभागियों को एचआईवी, टीबी तथा यौन रोग सम्बंधी पूर्ण जानकारी दी जा रही है, साथ ही साथ एचआईवी, एड्स अधिनियम 2017 के बारे में सभी को बताया जा रहा है जिससे एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त किया जा सके। इन्होने बताया कि इस दौरान 150 लोगो का पंजीकरण करते हुए सभी की काउंलिग की गयी तथा एचआईवी की जांच की गई।
डा0 अवनीष कुमार चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर ने बताया कि यह कैम्प काफी उपयोगी साबित होता है यदि कोई व्यक्ति कैम्प के दौरान एचआईवी रिएक्टिव पाया जाता है तो लिंक वर्कर स्कीम परियोजना की टीम स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जनपद में स्थापित एआरटी सेन्टर से लिंक कराने एवं उनकी काउंसलिंग कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करती है।
कैम्प के दौरान एचआईवी एवं एसटीआई की जांच हेतु श्वेता काउंसलर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर एवं प्रज्ञा पाण्डेय काउंसलर जिला महिला चिकित्सालय बस्ती ने एचआईवी एवं एसटीआई जांच हेतु इच्छुक प्रवासी, प्रवासी की पत्नी, टीबी मरीज, गर्भवती महिला, उच्च जोखिम पूर्ण व्यवहार करने वाले महिला एवं पुरूष की काउंलिंग की और समय-समय पर एचआईवी जांच हेतु प्रेरित किया। लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन, सुपरवाइजर सत्येन्द्र कुमार, रमाकांत मंजेष एवं बीना आदि ने कैम्प को सफल बनाने में योगदान किया।

और नया पुराने