बस्ती। विभिन्न दलों के लोगों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने पार्टी कार्यालय पर उपस्थित लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाया।
सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भाजपा की सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस प्रकार से हर मोर्चे पर विकास की गति तेज हुई है, आस्था को सम्मान मिला और श्री अयोध्याधाम में भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण पूरा हुआ उसी का फल है कि लोग गैर दलों को छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पार्टी सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ रही है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा कि सपा अपने लक्ष्य से भटक गई इसलिये समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। सर्वेश श्रीवास्तव के साथ पं. विजय चौबे, प्रमोद दूबे, राम निरंजन चौधरी, मो. इरफान, रवि जायसवाल, रतन श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, रजत कुमार, विश्वास श्रीवास्तव उर्फ सोनू, पप्पू शुक्ल, नौशाद, एजाज के साथ ही बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हुये।
इस मौके पर मुख्य रूप से राना दिनेश प्रताप सिंह, अरविन्द पाल, सन्तोष सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ जगदीश शुक्ल, रामचरन चौधरी, पप्पू शुक्ल के साथ ही भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल