नंदनी राजभर हत्याकांड : मृतक के परिजनों से मिलें बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

संत कबीर नगर। नंदनी राजभर हत्याकांड में उनके गांव डीघा पहुंचे खलीलाबाद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, उन्होंने मृतका के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मृतका के परिजन विधायक को देखते ही उनको लिपटकर रोने लगे और हत्यारों को सजा दिलवाने एवं उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग की। पीड़ित परिजनों का दुःख देख विधायक भी अपने आपको रोक नही सकें, पीड़ित परिवार के आंसू पोछते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हत्यारे चाहे पाताल में क्यों ना हो, जल्द से जल्द पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और निश्चित ही कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर रहूंगा, ताकि कभी भी कोई इस तरह की घटना को अंजाम देने से कई बार सोचे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी बेगुनाह ना फंसे, इसके पुलिस के अधिकारियों से निर्देशित किया गया है, हत्यारे चाहे जितनी ताकत लगा लेंगे, लेकिन बच नहीं पाएंगे। इसके साथ ही उन्होने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि नंदनी राजभर की निर्मम हत्या की जितनी भी निदा की जाय कम ही होगी।
 विधायक ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी अगर जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएंगे। हम आप लोग के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।  इस मौके पर एसडीएम शैलेश दुबे, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्ज़ी, मुरलीधर जायसवाल, सभासद बैजनाथ चौरसिया सभासद पंकज मिश्र, धर्मेंद्र चौरसिया, रुद्रनाथ मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे
और नया पुराने