एनटीपीसी टांडा परियोजना में हिंदी कार्यशाला का हुआ आयोजन

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में दिनांक 16 मार्च 2024 को एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रजनीश कुमार खेतान ने किया। कार्यशाला में एनटीपीसी टांडा के नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में प्रशिक्षक, श्रीनिवास शर्मा, वरि प्रबंधक (राजभाषा), एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी में कार्य किए जाने के सरल तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी।प्रशिक्षक श्री शर्मा ने धारा 3 (3) के तहत आने वाले कागजातों एवं संसदीय समिति के निरीक्षण के लिए तैयारी रखने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस हिंदी कार्यशाला के माध्यम से कुल 30 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। हिंदी कार्यशाला का संचालन श्री वरुण सोनी, सदस्य सचिव राजभाषा एवं अधिकारी (जनसंपर्क) द्वारा किया गया।
और नया पुराने