खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित
अम्बेडकर नगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा जागरूकता  कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य खाद्य सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जय बजरंग पब्लिक इण्टर कालेज रामनगर में आयोजित की गयी जिसमें शिव प्रसाद सरस्वती मन्दिर बसखारी, प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम, पंडित राम अवध बाल विद्या मन्दिर मसेना मिर्जापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज, जय बजरंग सरस्वती शिशु वाटिका गोवर्धनपुर, जय बजरंग इण्टरमीडिएट कालेज सहित कुल 08 विद्यालयों के 97 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, डिवेट तथा स्पीच का आयोजन किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय रामनगर की आकृति को प्रथम स्थान, जय बजरंग पब्लिक इण्टर कालेज, रामनगर की आंचल को द्वितीय स्थान एवं पंडित राम अवध बाल विद्या मन्दिर मसेना मिर्जापुर की अन्नू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
डिबेट प्रतियोगिता में विवेकानन्द शिशुकुन्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टाण्डा की साक्षी यादवको प्रथम स्थान, जय बजरंग पब्लिक इण्टर कालेज, रामनगर की कीर्ति सिंह को द्वितीय स्थान एवं पराक्रम वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। स्लोगन राइटिंग में जय बजरंग इण्टर कालेज रामनगर की श्रेयाम सिंह को प्रथम स्थान, जय बजरंग पब्लिक इण्टर कालेज, रामनगर की प्रिया यादव को द्वितीय स्थान एवं विवेकानन्द शिशुकुन्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टाण्डा की पीहू दूबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
स्पीच प्रतियोगिता में जय बजरंग इण्टर कालेज, रामनगर की अनुप्रिया सिंह को प्रथम स्थान, विवेकानन्द शिशुकुन्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टाण्डा की निष्ठा दूबे को द्वितीय स्थान एवं विवेकानन्द शिशुकुन्ज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एनटीपीसी टाण्डा के आलोक कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में श्रवण कुमार त्रिपाठी, सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 एवं रियाज अंसारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर द्वारा प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी  हंसराज प्रसाद, अखिलेश कुमार मौर्य, चन्द्र प्रकाश यादव तथा प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्य / अध्यापक उपस्थित रहे।

और नया पुराने