बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंगेरवा यादव का
पुरवा की कक्षा 8 की दो छात्राओं पूजा एवं इच्छा कुमारी का चयन मंडल स्तरीय
अटल आवासीय विद्यालय में हुआ है। विद्यालय के बच्चों ने दोनो छात्राओं का
फूल माला पहनाकर स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका
श्रीमती मालती पाल ने बच्चों को बधाइयां देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाएं दी। सहायक अध्यापक सुखराम यादव ने बताया की इन बच्चों की
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विगत अप्रैल माह से शुरू की गई थी।
यह कामयाबी उनकी मेहनत का ही परिणाम है। इनमें से एक छात्रा इच्छा कुमारी
ने मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी चक्र क्षेपण में द्वितीय
स्थान प्राप्त किया था। दोनो छात्राओं की सफलता पर अभिभावकों तथा
क्षेत्रवासियों में हर्ष है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल