जयहिंद नेशनल पार्टी ने पूर्व जदयू नेता संजय कुमार सिन्हा को चंदौली से घोषित किया लोकसभा प्रत्याशी

मुगलसराय। जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव  ने मुगलसराय में प्रेस वार्ता कर जनता दल यूनाइटेड के उत्तर-प्रदेश सचिव(पूर्व), संजय कुमार सिन्हा को चंदौली लोकसभा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि संजय सिन्हा  एक अनुभवी और कुशल राजनीतिज्ञ है  पूर्व में भी बिहार और उत्तर प्रदेश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है और कई प्रमुख पार्टियों जैसे की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल यूनाइटेड आदि में प्रदेश स्तर का दायित्व का निर्वहन कर चुके है। अब वह जयहिंद नेशनल पार्टी के साथ मिलकर देश में एक सूचिता की राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हो चुके है।
संजय सिन्हा ने जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव  को पुष्पगुच्छ देकर, माला और अंग्वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया।
प्रेस वार्ता के दौरान डॉ.आशीष  ने कहा कि चंदौली आज भी एक अति-पिछड़ा संसदीय क्षेत्र बन कर रह गया है, जिस धरती ने देश को भारत रत्न के रूप में लाल बहादुर शास्त्री जी जैसा दूसरा प्रधानमंत्री दिया वह क्षेत्र आज एक बदहाली का शिकार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि चंदौली के मौजूदा सांसद भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री है लेकिन पूरे चंदौली में एक भी नए उद्योग का स्थापना नहीं हुआ है, स्वास्थ,चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। पलायन एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है।   उन्होंने संकल्प लिया कि अगर जयहिंद नेशनल पार्टी का सांसद बनता है तो वह पूरे ज़िले को एक नया विकास का आयाम देंगे।
चंदौली लोकसभा सांसद प्रत्याशी संजय सिन्हा ने सभी से आह्वान किया कि चंदौली को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए उनका सहयोग करे और चुनाव चिन्ह बांसुरी पर अधिक से अधिक वोट देकर उन्हें संसद भवन पहुँचाये ताकि वह पूरे ज़िले का विकास कर सके। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हर घर शिक्षा,हर घर रोज़गार उनका संकल्प है और वह इस संकल्प को सिद्धि तक पहुँचायेंगे।

और नया पुराने