खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
बस्ती। विद्यालय के बच्चों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हेतु बच्चों को आकर्षित करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय, करमागजा,करियापार राउत, बस्ती-सदर में छः बच्चों की टीम का प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बालक/बालिका संवर्ग की एक दिवसीय खो-खो खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान अभिषेक प्रेमी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा एवं रामपुर की बालिका संवर्ग की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल ने किया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय के बालक वर्ग में करियापार राउत की टीम विजेता रही, खिलड़ियों में अमन यादव, उजैफ, आरौ चौरसिया, शिमांशु, इमरान शाह, विकास शामिल रहे। जबकि रामपुर की टीम उप विजेता रही, यहां के खिलाड़ियों में सूरज चौधरी, मो0शाद, जमशेद खान, अमन कुमार, सचिन कुमार, रितेश चौधरी शामिल रहे। दूसरी ओर गरवाह की टीम का तीसरा स्थान रहा, खिलाड़ियों में आस्तिक दूबे, सूरज ,शिवा प्रजापति, सुशील, आदित्य यादव, उधव तिवारी रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बालक वर्ग में करमागजा की टीम अमर सिंह यादव, कौशल,शुभम सिंह, विपिन, अनिकेत, हिमांशु की टीम विजेता, रामपुर की टीम मेहताब खान,रहमत अली,लतीफ अहमद, निखिल कुमार, दिनेश कुमार, अंश चौधरी की टीम उप विजेता हुई।
प्राथमिक बालिका वर्ग में रामपुर की टीम अंशु प्रजापति,रंजना प्रजापति, नव्या प्रजापति, श्रेया कुमारी, शहजादी खातून, स्नेहा कुमारी की टीम विजेता, करियापार राउत की टीम प्रीती, सोनाली, रेनू ,नैन्शी,आतिया, प्रियंका शर्मा की टीम उप विजेता, गरवाह की टीम वंशिका भारती, तान्या कुमारी, खुशी कुमारी, नन्दनी कुमारी,मिनाक्षी यादव, रानी यादव की टीम को तृतीय स्थान मिला।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका वर्ग में करमागजा की टीम खुशी यादव, अंशिका, अनीता यादव, गरिमा, दिव्या, लक्ष्मी की टीम विजेता, रामपुर की टीम प्रतिभा विश्वकर्मा,नाजिया खातून, निष्ठा त्रिपाठी, आरिफा खान,संजना कुमारी,लक्ष्मी कुमारी की टीम उपविजेता हुई।
खेल का संचालन खो-खो संघ के सचिव राम सिंह ने किया। निर्णयाक की भूमिका खो-खो के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी श्रेया मिश्रा, युवराज सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का समापन ए0आर0पी0 बस्ती-सदर अविनाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्राधानाध्यापक अतुल पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, शाहनवाज अंसारी, निलेश भारती, रिशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल