बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिलाओं के लिए निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
इसके बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चैयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि 8 मार्च दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा पहल करते हुए महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोमा सा गुप्ता द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए ग्रामीण व शहरी अंचलों में श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया जा रहा है जिससे महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल