बस्ती। जनपद के चयनित 560 श्रमिक का आईटीआई अलीगंज
लखनऊ में दक्षता टेस्ट 4 मार्च को प्रातः 9.00 बजे से संपन्न होगा। उक्त
जानकारी उप श्रमायुक्त बी.एम. शर्मा ने दी है। उन्होंने इस संबंध में यूपी
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर 4 मार्च को प्रातः 4.00 बजे से
बसें उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि बस का
किराया संबंधित श्रमिक द्वारा दिया जाएगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल