बस्ती। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने निर्देश दिया है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन तथा रविवार होने के कारण कोषागार एवं सभी बैंक शाखा खुले रहेंगे। मुख्य कोषाधिकारी तथा मुख्य प्रबन्धक लीड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक कोर्ट एरिया, हर्रैया तथा भानपुर बाबू को भेजे गये पत्र में उन्होंने निर्देश दिया है कि 31 मार्च रविवार को राजकीय राजस्व प्राप्ति एवं भुगतान के लिए कार्यालय खुला रखे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल