बस्ती।
राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित बाबा जगेश्वर नाथ शिव मंदिर, तिलकपुर में
टाटा मोटर्स कामर्शियल वाहनों के बस्ती मंडल के विक्रेता, एस पी आटोव्हील्स
प्रा लि, बस्ती द्वारा 08 मार्च दिन-शुक्रवार को श्री शिव मंदिर तिलकपुर
के प्रांगण में एक दिवसीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब के महिला व पुरूष 30 से
अधिक पहलवान आएंगे और 15 कुश्तियां होगी। विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को
टाटा मोटर्स, एस पी आटोव्हील्स, एस पी व्हीलर्स की ओर से सम्मानित किया
जाएगा। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस महादंगल का शुभारंभ लोकसभा सांसद
हरीश द्विवेदी व एस पी ग्रुप के संस्थापक और संरक्षक एस पी दूबे के द्वारा
जनपद के विभिन्न समाजसेवियों की उपस्थिति में होगा। महाशिवरात्रि के अवसर
पर मन्दिर प्रांगण में विशाल मेला लगता है। मेले में होने वाली भारी भीड़
में व्यवस्थित आयोजन हेतु और बहुत दिनों बाद होने वाली राष्ट्रीय स्तर की
कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं।
एस
पी आटोव्हील्स के निदेशक अखिलेश दूबे ने बताया कि कुश्ती मुख्य भारतीय खेल
है, इसको बढ़ावा देना हम सबका दायित्व है, इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों
में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। हमारे पिता व एस पी ग्रुप के संरक्षक
एस पी दूबे जी घर पर एक बड़ा अखाड़ा चलवाते थे और पहलवानी करते थे, क्षेत्र
में उन्हें पहलवान बाबा के नाम से जाना जाता है। आज कुश्ती का आयोजन बहुत
आवश्यक है क्योंकि यह खेल अब गाँवों से समाप्त हो रहा है। पूर्वांचल में
कुश्ती को बढ़ावा दे रहे स्व. पं. ब्रह्मदेव मिश्र, रामनरायण मिश्र पहलवान
अखाड़ा ,रूद्रपुर खजनी गोरखपुर के द्वारा इस दंगल का संयोजन किया जा रहा
है।
निदेशक आशीष दूबे ने बताया कि प्रचार के माध्यम
से क्षेत्र में कुश्ती देखने मे रुचि रखने वाले सभी बुजुर्ग जनों, पहलवानों
को कुश्ती देखने के लिए निमंत्रित किया जा रहा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र
के सभी गणमान्य जनों को निमंत्रण भेजा जा रहा है और आमजन के लिये भी
बैठने, जलपान की आदि की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर डॉ रोहन दूबे व अन्य
सहयोगी चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर की भी व्यवस्था
रहेगी। उन्होने समाचार के माध्यम से लोगों के अधिक अधिक आने की अपील की है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल