बस्ती। बस्ती की होली जुलूस कमेटी की बैठक पंचायती मंदिर में शनिवार को सम्पन्न हुई। जिसके अनुसार 26 मार्च मंगलवार को जलूस होली जुलूस निकाला जायेगा। जिसमें बच्चे राधा कृष्ण का रूप धारण कर होली खेलेंगे। यह जुलूस दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, नई बाजार, पाण्डेय बाजार, मारवाड़ी मंदिर से लौटकर सुर्तीहट्टा, काली जी मंदिर, थाना पुरानी बस्ती, करूआ बाबा चौक होते हुए पुनः पंचायती मंदिर पर आकर समाप्त होगा।
बैठक में पुरानी कमेटी के स्थान पर नई कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया जिसमें कई नए लोगों को स्थान दिया गया,, जिसमें विश्वनाथ सोनी अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता महामंत्री, राजन ठाकुर सभासद उपाध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता सभासद को उपाध्यक्ष व सदस्य के रूप में संजय कसौधन, सपन सर्राफ, मोहन सोनी, मुन्ना चयनित हुए।
यह घोषणा करते हुए संरक्षक मंडल के कुंदन लाल वर्मा, राघवेंद्र मिश्रा ‘पट्टू’, मनोज सर्राफ, गोपाल सर्राफ, प्रभात सोनी, बसंत पंसारी आदि ने नई कमेटी को बधाई दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से जगरनाथ सर्राफ, विनोद सर्राफ, आशीष कुमार गुप्ता, अमरदीप पाण्डेय, निरंकार गुप्ता, शशि पटवा, मनोज सोनी, संजय गुप्ता, भागवत बरनवाल ,पंकज सोनी, विनोद सोनी, मयंक गुप्ता हरिमोहन वर्मा, डब्बू श्रीवास्तव, पप्पू सर्राफ, पहाड़ी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल