2024 में एनडीए को हरायेगा पीडीए- लौटन राम निषाद

बस्ती। भाजपा हिन्दुत्व,धर्म और राम के नाम पर नफरत फैलाने व जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का षडयंत्र  कर रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने एक होटल में पत्रकार से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आमजन राम के अनुयायी हैं और भाजपा राम की व्यवसायी है। चुनावाचार्य नरेन्द्र मोदी सनातन परम्परा के विरूद्ध शंकराचार्यों को नजरअंदाज कर राजनीतिक लाभ लेने के लिए आधे-अधूरे मंदिर का उद्घाटन व प्राण-प्रतिष्ठा कर दिया। ‘जिसकी जितना संख्या भारी, उसकी उतना हिस्सेदारी’ के मुद्दे पर जातिगत जनगणना व समानुपातिक प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये चौ.लौटनराम निषाद कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों,उपक्रमों को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों नीलाम कर निजीकरण के द्वारा ओबीसी, एससी,एसटी का आरक्षण खत्म कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुसलमान,भारत- पाकिस्तान कर जनता को गुमराह कर रही है।
चौ.लौटन राम निषाद ने पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये कहा कि जब सरकार एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक (मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई,बौद्ध,जैन, पारसी,रेसलर) और किन्नरों की जनगणना कराती है, जानवरों एवं पेड़ों की गिनती कराती है तो पिछड़ों वंचितों की क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि अपने को पिछड़ी जाति व नीच जाति का बताने वाले पीएम मोदी पिछड़ों की जनगणना क्यों नहीं करा रहे, ओबीसी पीएम की सरकार में पिछड़ों की हकमारी क्यों हो रही है?उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए निषाद, कुर्मी, कुशवाहा, विश्वकर्मा, प्रजापति, विश्वकर्मा, राजभर, चौहान,  लोधी, कोरी, पासी, धानुक, वनवासी, नाई, बारी, साहू आदि को हिन्दू कहती है, वही सरकार बनने पर इन्हीं पिछड़ी जातियों का आरक्षण खुलेआम लूटकर इनका प्रतिनिधित्व खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है, बंच ऑफ थाट्स की नीतियों को लागू कर वर्णव्यवस्था का राजतंत्र स्थापित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सपा का पीडीए ही एनडीए को हरायेगा। भाजपा बांटों और राज करो की नीति पर चलती है और जाति से जाति को लड़ाकर पिछड़ों, दलितों की ताकत को कमजोर करने का काम करती है।उन्होंने कहा कि मण्डल कमीशन की विरोधी भाजपा और आरएसएस कभी पिछड़ों की भलाई नहीं कर सकती।
 प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक विधायक महेन्द्र नाथ यादव, प्रभाकर वर्मा, संदीप निषाद, अरविंद सोनकर, विजय विक्रम आर्य, अरूण मिश्रा, आर.डी. निषाद, बृजेश पटेल आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने