आरसेटी इस वित्तीय वर्ष में 1010 प्रशिक्षुओं को करेगा प्रशिक्षित

➤ स्वरोजगारपरक, निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण देता है आरसेटी
18 वर्ष से अधिक औैर 45 वर्ष से कम आयु के लोग आरसेटी में प्रशिक्षण लेने के लिए कर सकते हैं आवेदन
1 अप्रैल से शुरू हो रहा है सिलाई का प्रथम सत्र
बस्ती। रामपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न ट्रेडों में 1010 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देगा। संस्थान के निदेशक मृत्युञ्जय मिश्रा ने बताया कि आरसेटी स्वरोजगार परक निःशुल्क एवम आवासीय प्रशिक्षण देता है और प्रशिक्षण के पूर्ण होने पर स्वरोजगार करने के लिए भिन्न भिन्न बैंकों के माध्यम से उनको ऋण भी दिलाने में मदद करता है। इस वर्ष में आरसेटी सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, पशुपालन ,बकरी पालन,सर्फ बनाना, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,पेपर कवर, जुट बैग, सॉफ्ट ट्वॉय,मसाला बनाने इत्यादि प्रशिक्षण कराएगा। निदेशक ने यह भी बताया की प्रशिक्षण अवधि 10 दिनों से लेकर 30 दिन तक चलता है । ग्रामीण अंचल में ही युवाओं को और समूह की महिलाओं को जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक को 45 वर्ष से कम हो वो व्यक्ति आरसेटी में प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन कर सकता है उन्होंने यह भी बताया की आगामी 1 अप्रैल से सिलाई का प्रथम सत्र शुरू होने जा रहा है।

और नया पुराने