पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा निरीक्षक सूबेदार यादव वाचक का स्थानांतरण होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन

अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा निरीक्षक सूबेदार यादव वाचक का जनपद सुल्तानपुर में स्थानतरण होने के उपरान्त पुलिस कार्यालय में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय में फूल माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। समारोह में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर में नियुक्ति के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किए गए सराहनीय प्रयासो की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव समस्त शाखा प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
और नया पुराने