अंबेडकर नगर के तहसील टांडा के ग्राम पंचायत रामपुर कला में महात्मा
गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत नवनिर्मित मॉडल शाप उचित
दर दुकान अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का
लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा लगाई गई एलईडी वैन के माध्यम से
किया गया।
अंबेडकर नगर ।
मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में
नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त
ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण किया गया।
जिसके क्रम में
जनपद अंबेडकर नगर के तहसील टांडा के ग्राम पंचायत रामपुर कला में महात्मा
गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अंतर्गत नवनिर्मित मॉडल शाप उचित
दर दुकान अन्नपूर्णा भवन तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का
लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण सूचना विभाग द्वारा लगाई गई एलईडी वैन के माध्यम से
किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद
सदस्य डॉक्टर हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, मुख्य
विकास अधिकारी अनुराज जैन सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण एवं अधिकारी उपस्थित
रहे।
एमएलसी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार
द्वारा वर्तमान में जो व्यवस्था लागू की गई है उस व्यवस्था से अब राशन
कार्ड धारकों को राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। रामपुर कला
अन्नपूर्णा भवन की देखे रेख स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी इससे
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी।
उन्होंने ने कहा कि एक निश्चित जगह पर राशन वितरण होता रहेगा सरकार की सोच
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर महिला एवं देश को उन्नति दिलाना है।
महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो परिवार आगे बढ़ता है परिवार आगे बढ़ता है तो समाज
आगे बढ़ता है समाज आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है।
कार्यक्रम
में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर
वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने कहा की हम आप सबके सदैव ऋणी बनकर निरंतर आपकी
सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
इसके उपरांत अतिथियों
द्वारा अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा अन्नपूर्णा भवन
का अवलोकन भी किया गया। अतिथियों द्वारा समूह की महिलाओं को चाभी सौपी गई।
अवगत
कराना है कि इस अन्नपूर्णा भवन पर अब राशन के साथ ही साथ घरेलू खाने-पीने
की उपयोग की अन्य वस्तुएं भी बाजार भाव के मूल्य पर मिल सकेंगे। कॉमन
सर्विस सेंटर की भी स्थापना हो जाने के बाद जन्म निवास, जाति, आय प्रमाण
पत्र आदि सुविधा आने वाले समय में मिल सकेगी। अब ऐप्स मशीन से ई-पास काटा
को भी जोड़ दिया जाएगा। जिससे पात्र राशन कार्ड धारक को प्राप्त होने वाले
खाद्यान्न में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं हो पाएगी ।
कार्यक्रम
के अंत में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष
श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन
द्वारा वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक
दयाशंकर पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडे , डीसी मनरेगा आरपी
मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी,ए आर ओ सुरेश सिंह पूर्ति
निरीक्षक बसखारी चंदन कुमार , स्वयं सेवा समूह की कोटेदार सहित अन्य
जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी/कर्मचारी,राशन कार्ड धारक एवं ग्रामीण उपस्थित
रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश