सरकार डिग्री कालेजोें में छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में गंभीर नहीं- नोमान अहमद

एपीएन पी.जी. कालेज में एन.एस.यू.आई. ने शुरू किया जागरूकता अभियान
बस्ती । एपीएन पी.जी. कालेज में एन.एस.यू.आई. जिला महासचिव सोनम सैनी के नेतृत्व में  जागरूकता अभियान चलाया गया। एन.एस.यू.आई. छात्र संघ चुनाव प्रभारी नोमान अहमद ने जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा  प्रदेश सरकार डिग्री कालेजोें में छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में गंभीर नहीं है। छात्र संघ राजनीति की प्रयोगशाला है किन्तु भाजपा सरकार छात्र संघों को समाप्त कर देना चाहती है। एन.एस.यू.आई. इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा। नोमान अहमद ने इस बात पर जोर दिया कि शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज और  एपीएन पी.जी. कालेज के साथ ही जनपद के सभी डिग्री कालेजोें में जागरूकता और सदस्यता अभियान चलाया जाय। जिलाध्यक्ष सुधीर यादव की अध्यक्षता में चले सदस्यता अभियान में अर्पित पाठक, उमाशंकर त्रिपाठी, अनितेश, संदीप यादव, फरमान अहमद, हबीबा खातून, सोनल सैनी, नाजरीन, फिजा, अंजली आदि ने योगदान दिया।

और नया पुराने